बाप रे! सरकार काम सिखाने के साथ देगी 1 करोड़ रुपये का लोन, इन्हें मिलेगा फायदा?

 


बाप रे! सरकार काम सिखाने के साथ देगी 1 करोड़ रुपये का लोन, इन्हें मिलेगा फायदा?

केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कई तरह की स्कीम चलाई जाती है। इन स्कीम के तहत नागरिकों को वित्तीय सहायता दी जाती है। आज हम सरकार की ऐसी स्कीम के बारे में बात करने वाले हैं जिसके जरिए आप 1 करोड़ रुपये तक का लोन ले सकते हैं।




नई दिल्ली। केंद्र और राज्य सरकार आए दिन नई-नई स्कीम लाती रहती है। ऐसी ही एक स्कीम है, स्टैंड-अप इंडिया योजना (Stand-Up India Scheme)। ये स्कीम खासतौर पर महिलाओं और कमजोर वर्ग के लोगों के लिए शुरू की गई है। इसका उद्देश्य महिलाओं को सशक्त भी बनाना है।

स्टैंड-अप इंडिया स्कीम के तहत महिलाओं को 1 करोड़ रुपये का लोन मिल जाता है। ये लोन बिजनेस शुरू करने के लिए दिया जाता है। इस तरह से ये महिलाओं को सशक्त बनाने का काम भी करता है। पहले जानते हैं कि इस योजना के लिए कौन अप्लाई कर सकता है या क्या पात्रता है?

कौन कर सकता है अप्लाई?

इस योजना में 18 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति अप्लाई कर सकते हैं।

इस स्कीम में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग और महिलाएं अप्लाई कर सकते हैं।

इसके साथ ही पहली बार बिजनेस शुरू करने वाले व्यक्ति ही इस स्कीम में अप्लाई कर सकते हैं।

छोटी संस्था भी इस स्कीम में अप्लाई कर सकते हैं, बस शर्त है कि उनकी हिस्सेदारी में 51 फीसदी से ज्यादा अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति या महिलाएं शामिल होनी चाहिए

क्या-क्या मिलते हैं लाभ?

इस योजना के तहत 10 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक लोन मिल जाता है।

वहीं सरकार की ओर से जरूरतमंद ट्रेनिंग प्रदान की जाती है।

बिजनेस शुरू होने के पहले तीन सालों में टैक्स नहीं देना पड़ता।

वहीं लोन वापस करने के लिए 7 साल का समय दिया जाता है।

कैसे करें आवेदन?

सबसे पहले आपको योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

अब यहां आपको You May access Loan का ऑप्शन मिलेगा।

इसके बाद Apply Here वाला विकल्प चुनें।

फिर आपके स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा। यहां आपको New Entrepreneur वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

अब आपको मांगी गई जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसी डिटेल भरनी होगी।

इसके बाद Generate OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। ये ओटीपी दर्ज करें।

अब आपको फिर से लॉगिन कर, आवेदन फॉर्म सबमिट करना होगा।

अंत में सब वेरीफाई होने के बाद आपको बैंक की ओर से रुपे कार्ड मिलेगा। इस कार्ड के जरिए आप लोन अमाउंट आसानी से निकाल सकते हैं।.




Written by khabardarNewss 

Comments

Popular posts from this blog

ई-श्रम कार्ड दे रहा घर बैठे जॉब पढ़ें लिखे महिला और पुरूष सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन, आवेदन फॉर्म शुरू

जानिए कब आएगी PM Kisan की 20वीं किस्त, ₹2,000 की राशि पाने के लिए क्या करें – पात्रता, e‑KYC, आधार बैंक लिंक और स्टेटस चेक करने के आसान स्टेप्स।"

🇮🇳 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक 5‑देशीय दौरा शुरू